बरपाली ( जिल्गा ) समिति में धान खरीदी का पूर्व विधायक श्यामलाल ने किया शुभारंभ
कोरबा । आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बरपाली (जे) पं. क्र. 307 में शुक्रवार को धान ख़रीदी शुभारंभ हो गया। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर के द्वारा 2 माह तक चलने वाले प्रदेश के सबसे बड़े धान खरीदी त्यौहार का शुभारंभ किया गया।

श्री कंवर ने किसानों को शासन की धान खरीदी त्यौहार में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाते हुए निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान बेचकर अपने सपने साकार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों द्वारा खून पसीने बहाकर उपार्जित धान का सही दाम देकर अपना वादा निभाया है । इस अवसर पर अवसर पर कांग्रेस नेता गोपी सारथी,सांसद प्रतिनिधि अजीज मोहम्मद,पूर्व जनपद सदस्य दौलत राम राठिया कलगामार, सुख सिंह राठिया मातमार , बरपाली सरपंच समयलाल कंवर,समिति अध्यक्ष मनबहाल कंवर ,समिति उपाध्यक्ष हबीब मोहम्मद ,प्राधिकृत अधिकारी एस. के.ध्रुव
समिति प्रबंधक चंद्रेश कश्यप फड़ प्रभारी भोग सिंग कंवर ऑपरेटर फिरोज खान एवं उपार्जन केंद्र पहुँचे अभी अन्नदाता किसान उपस्थित रहे।