हादसों का राष्ट्रीय राजमार्ग 130 कटघोरा- अम्बिकापुर फिर हुई खून से लाल ,मड़ई के पास अलसुबह ट्रेलर से टकराकर बस के उड़े परखच्चे ,7 की मौत ,3 घायल ,सीएम ने जताया शोक

कोरबा । एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 कटघोरा अम्बिकापुर मार्ग खून से लाल हो गई। अलसुबह रायपुर से सीतापुर जा रही एक मेट्रो बस मड़ई के पास खड़ी ट्रेलर से जा भिंडी । जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलएं, 4 पुरुष और एक बच्चा शामिल है।जबकि 3 घायल हैं।

घटना सुबह 4 बजे की है। तेज रफ्तार मेट्रो बस CG 04 MM3195 ग्राम मड़ई के पास खड़े ट्रेलर से टकरा गई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके परखच्चे उड़ गए। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा संजीवनी 108 व 112 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में 3 लोग घायल हैं जिसमें से 1 सामान्य और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सामान्य घायल व्यक्ति का इलाज पोड़ी उपरोड़ा अस्पताल में चल रहा है जबकि गंभीर घायल 2 व्यक्तियों कोरबा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। सभी शव पोड़ी उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखे गए हैं। मृतकों के कुछ परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।बता दें कि कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हादसों को रोकने/कम करने के उपायों पर कोई खास काम होता नहीं दिख रहा है। सड़क निर्माण की दशा को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं जिसका भी परीक्षण आवश्यक है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जताया शोक ,

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा के बांगो थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे पर मड़ई घाट के समीप आज सुबह हुई दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृतकों के परिवार जनों को आवश्यक सहयोग और घटना में घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। श्री बघेल ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।