Chhattisgarh: सड़क की हालत देख अधिकारियों पर भड़के मंत्री ने कहा- जशपुर से वापस लौटते तैयार होनी चाहिए सड़क, नहीं तो…

बिलासपुर। Chhattisgarh: शुक्रवार की सुबह अपने जशपुर दौरे के दौरान खाद्य मंत्री उस समय बिफर पड़े जब उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर लुचकी घाट के आसपास सड़क की अत्यंत जर्जर हालत देखी। उन्होंने तत्काल वाहन से उतरकर सड़क का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। फोन पर ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उनके वापस लौटते ताकि यदि इन गड्ढों की मरम्मत नहीं हुई तो अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

गौरतलब है कि इस समय खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सरगुजा और जशपुर जिले के दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने सरगुजा के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया था और आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

शुक्रवार को वे जशपुर जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान आज सुबह-सुबह ही वे एनएच-43 से होकर जशपुर जाने के लिए निकले थे। लुचकी घाट के पास उन्होंने सड़क की अत्यंत जर्जर हालत देखी।

इस समय ये सड़क की लुचकी घाट और रघुनाथपुर तक स्थिति बहुत खराब हो गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और धूल का गुबार लोगों को परेशान करता है।आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। छोटे वाहन सवारों का चलना मुश्किल हो गया है। बार-बार इस संबंध में शिकायत की जा रही थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी। आज खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सड़क के गड्ढों की दुर्दशा देखकर सड़क का जायजा किया और इस दौरान वह एनएच के अधिकारियों पर बिफर पड़े।

उन्होंने फोन पर ही एसडीओ और ईई को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले के दौरे से वापस लौटते तक यदि डीलॉक्स पब्लिक स्कूल से लेकर लुचकी घाट तक घाट क्षेत्र का मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस दौरान खाद्य मंत्री के साथ अन्य अधिकारीगण और कांग्रेस जिला समिति के सचिव अरविंद गुप्ता भी उपस्थित है। खाद्य मंत्री के कड़े तेवर देखकर सभी सकते में आ गए।

जशपुर के प्रभारी मंत्री हैं भगत

प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। सीतापुर उनका विधानसभा क्षेत्र है। उसी मार्ग से उनका हर रोज आना जाना होता है। पखवाड़े भर पूर्व भी उन्होंने सड़क की खस्ता हालत को लेकर नाराजगी जताई थी और निर्माण कार्य में तेजी लाने कहा था। बावजूद इसके निर्माण की गति अत्यंत धीमी है। जशपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा है। इस कारण वह प्रभारी मंत्री होने के नाते तैयारियों का जायजा लेने इसी राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर जशपुर के लिए रवाना हुए हैं।