AUSvsIND: हार के बाद युजवेंद्र चहल के खेलने को लेकर हुए विवाद पर जानिए क्या बोले आरोन फ़िंच

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज़ के पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हरा कर सीरीज़ 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पहली पारी में भारत ने जडेजा के 44 रन की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए. 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी.

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

जडेजा के मामले में डॉक्टर की सलाह थी अहम

पहले टी20 में मिली हार के बाद और जडेजा के रिप्लेसमेंट मसले पर बोलते हुए पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन में आरोन फ़िंच ने कहा कि,

‘जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा, जडेजा की चोट ज़्यादा गंभीर होती जा रही थी. डॉक्टर ने कहा कि ये एक मस्तिकाघात था. फिर डॉक्टर की सलाह के बाद आप उसको नज़र-अंदाज़ नहीं कर सकते. मुझे लगता है हम ने डेथ ओवर्स में ज़रूरत से ज़्यादा रन दिए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 6 ओवरों के अंतराल पर ज़्यादा बाउंड्रीज़ नहीं मारी.’

फ़ेल रहा बल्लेबाज़ी क्रम

पहले मैच की हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 सीरीज़ में भारत से 0-1 से पिछड़ गई है. 162 रनों का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की बल्लेबाज़ी पहले मैच में बिखरी हुई नज़र आई. भारत के 161 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई 7 विकेट पर 150 रन ही बना सकी और मैच 11 रन से हार गई.

हालांकि हेनरिक्स ने 30 रन की पारी खेल कर थोड़ी सी स्थिरता ज़रूर दिखाई. लेकिन लंबे समय के लिए वो भी क्रीज़ पर नहीं टिक सके. अब अगर ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज़ में बने रहना है तो उन्हें 6 तारीख को सिडनी में होने वाले दूसरे मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

क्या खलेगी वॉर्नर की कमी

पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया की एक बड़ी वजह कहीं न कहीं विस्फ़ोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी को भी बताया जा रहा है. वॉर्नर के न होने का असर कहीं न कहीं कंगारू बैटिंग लाइन-अप में दिखाई भी दिया. अब ये सवाल अहम हो जाता है कि क्या वॉर्नर टेस्ट सीरीज़ से पहले फ़िट हो पाएंगे या फिर ऑस्ट्रेलिया को उनकी गैरमौजूदगी में ही भारत का सामना करना पड़ेगा.

लेकिन अगर भारतीय टीम के नज़रिए से इस मसले को देखा जाए तो आसान उनके लिए भी नहीं होने वाला है. इसकी बड़ी वजह ये है कि पहले टेस्ट के बाद भारतीय टीम को अपने रेगुलर कप्तान विराट कोहली के बगैर खेलना होगा।