लखनऊ में ट्रैक्टर-ट्राली से माता के दर्शन करने जा रहे 46 लोग तालाब में गिरे; 5 की मौत, 12 घायल

उत्तरप्रदेश । नवरात्रि के पहले दिन लखनऊ से करीब 30 किमी. दूर इटौंजा में बड़ा हादसा हुआ। यहां ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में पलट गई। इसमें सवार 46 लोग पानी में गिर गए। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हैं। ये हादसा इटौंजा से कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास हुआ है। ये सभी लोग माता के दर्शन करने जा रहे थे। क्षमता से ज्यादा लोग सवार होने के चलते ट्रैक्टर-ट्रॉली नियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। फिलहाल लोगों को पानी से बाहर निकालने का ऑपरेशन जारी है।