हादसों पर नहीं लग रहा लगाम ,बेलगाम बाइक की ठोकर से सायकल सवार ग्रामीण की गई जान

कोरबा । जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे । आएदिन सड़क हादसों में लोग कालकवलित हो रहे । बुधवार की शाम बुंदेली में हुए सड़क हादसे में एसईसीएल कर्मी की मौत हो गई।

मामला रजगामार चौकी का है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम आमाडाँड़ निवासी कार्तिक राम 45 वर्ष अपने छोटे भाई शिव प्रसाद के साथ बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे के आसपास अलग-अलग साइकल से बुंदेली के बाजार में सब्जी खरीदी करने गए हुए थे। जहां से वापस आते वक्त मृतक कार्तिक राम आगे था और छोटा भाई शिव प्रसाद उसके 10 मीटर पीछे अपनी साइकिल से चल रहा था।
रजगामार की ओर से एक बाईक में आ रहे दो व्यक्तियों ने कार्तिक राम को सामने से जोरदार टक्कर मारा जिससे साइकिल सवार कार्तिक राम गिर पड़ा, साथ में बाइक सवार भी वहीं पर गिर गए और दोनों नशे की हालत में थे। बड़े भाई को वहीं छोड़कर शिव प्रसाद अन्य लोगो को बुलाने गया और मृतक के बेटे को बुलाकर लाया। जब वे लोग वहां पहुचे तब देखे की कार्तिक राम अपने सायकल के साथ दूर नाली पे गिरा हुआ है और बेहोश है ,साथ ही उसके नाक और मुहं से खून निकल रहा है। उसे उठाकर परिजनों ने पहले घर लाया फिर संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से जिला अस्पताल कोरबा लेकर गए। अस्पताल में इलाज के दौरान हालत बिगड़ते देख उसे शुक्रवार को बिलासपुर रेफेर किया गया। अस्पताल वालों ने संजीवनी एक्सप्रेस आने में देरी लगने की बात कही। जिससे परिजन निजी वाहन से बिलासपुर लेकर जा रहे थे कि पंतोंरा के पास कार्तिक राम ने दम तोड़ दिया।
फिलहाल पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Try

वहीं परिवार वालों का कहना है कि ठोकर मारने वाले बाईक सवारों ने वहीं के ही संजय कोशले नामक व्यक्ति के किराना दुकान में बैंडेज वगेरह लिया है जिससे उनके बाइक का नम्बर दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है।