3 जिलों के कलेक्टर ,4 जिलों के सीईओ जिला पंचायत सहित 13 आईएएस के बदले प्रभार ,सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश,कुलदीप बने बालोद कलेक्टर ,सरगुजा जिला पंचायत सीईओ लंगेह कोरिया ,रायपुर जिला पंचायत सीईओ रवि मित्तल बने जशपुर कलेक्टर देखें सूची ……

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज रायपुर । प्रदेश में चुनावी वर्ष के पूर्व तबादलों का दौर जारी है । इसी कड़ी में राज्य शासन ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सचिव डी डी सिंह द्वारा जारी नवीन स्थानातंरण आदेश में 3 जिलों के कलेक्टर भी प्रभावित हुए हैं।

जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल को प्रबंध संचालक छग पाठ्य पुस्तक निगम के पद पर पदस्थ कर दिया गया है। रायपुर जिला पंचायत सीईओ के पद पर सेवाएं दे रहे 2016 बैच के आईएएस रवि मित्तल कलेक्टर जशपुर होंगे। कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा को बेहतर काम का ईनाम मिला है। उन्हें मैदानी जिला बालोद कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है।सरगुजा में जिला पंचायत सीईओ के तौर पर उत्कृष्ट कार्य दायित्व का निर्वहन कर रहे 2016 बैच के आईएएस विनय कुमार लंगेह को भी बेहतर काम का ईनाम मिला है। श्री लंगेह कलेक्टर कोरिया होंगे। कलेक्टर बालोद गौरव कुमार सिंह संयुक्त सचिव पँचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थ किए गए हैं। जारी स्थांनान्तरण आदेश में 5 जिले के जिला पंचायत सीईओ एवं 4 जिले के एसडीएम के पद पर पदस्थ आईएएस भी प्रभावित हुए हैं।

देखें सूची👇