अम्बिकापुर ।लंबे अर्से से लगातार नोटिस के बाद भी बिजली बिल अदायगी नहीं करने वाले सरगुजा जिले के 823 औद्यौगिक, गैर घरेलु एवं अस्थायी कनेक्शनों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण विभाग के कार्रवाई की गाज गिरी है। कुल 1 करोड़ 38 लाख 30 हजार 585 रुपए के बिल की अदायगी नहीं करने वाले इन उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन काट दी गई है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंता आर नागवंशी ने बताया है कि औद्यौगिक, गैर घरेलु एवं अस्थायी कनेक्शनों के विरूद्ध बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के लाईन विच्छेदन एवं वसूली अभियान चलाई जा रही है। उन्होने बताया कि कुल 10 चरणों में विद्युत विभाग द्वारा 823 उपभोक्ताओं के विरूद्ध 1 करोड़ 38 लाख 30 हजार 585 रुपये के लाईन विच्छेद किया गया एवं 770 बकायादार उपभोक्ताओं से 45 लाख 43 हजार 778 रूपये की वसूली की गई।
विभाग द्वारा प्रथम चरण में 61, दूसरे चरण में 77, तीसरे चरण में 16, चतुर्थ चरण में 45, पंचम चरण में 105, छठवें चरण में 33, सातवें चरण में 230, आठवें चरण में 82, नवें चरण में 114 तथा दसवें चरण में 60 उपभोक्तओं की लाईन विच्छेदित किया गया।लाईन विच्छेदन एवं वसूली अभियान में सहायक यंत्री सर्वश्री आरपी मिश्रा, आरके जायसवाल, लोकेश नामदेव, राजेन्द्र राजवाड़े, शादाब अहमद सहित उपयंत्रियों का सक्रिय योगदान रहा।