आईएएस श्री विश्वदीप ने किया जिला पंचायत सरगुजा सीईओ का पदभार ग्रहण

अम्बिकापुर । राज्य शासन के आदेश के परिपालन में आईएएस श्री विश्वदीप ने गुरूवार की दोपहर में जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। श्री विश्वदीप 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व गरियाबंद जिले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पद पर पदस्थ थे। आईएएस श्री विश्वदीप सहायक कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के रूप में सरगुजा जिले में पूर्व में भी सेवा दे चुके हैं।