न मेल न मुलाकात ,कोरिया के नए कलेक्टर का अलग ही अंदाज ,पहले कार्यदिवस ही आ धमके दफ्तर , बिना सूचना गायब कर्मचारियों को थमाया नोटिस ,सिखाया अनुशासन का पाठ

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरिया। देर से दफ्तर आना जल्दी घर जाना की प्रवित्ति के साथ काम कर रहे ,अधिकारी कर्मचारियों की दशहरा अवकाश के बाद भी छुट्टी की खुमारी नहीं मिटना उन्हें भारी पड़ गया। नवपदस्थ कलेक्टर चिर परिचित अंदाज में अधिकारी कर्मचारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने सीधे कार्यालयीन समयावधि में दफ्तर आ धमके । औचक निरीक्षण में कई कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के गायब मिले तो दफ्तरों में दौड़ते भागते पहुँचे कई अधिकारी कर्मचारियों की कलेक्टर को सामने देख चेहरे की हवाइयाँ उड़ गई। कलेक्टर ने बिना पूर्व सूचना गायब अधिकारी कर्मचारियों को जहां कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तो वहीं साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की नसीहत दी।

अवकाश के दिन चार्ज लेने के बाद पहले कार्यदिवस में कोरिया जिले के अट्ठारहवें कलेक्टर आईएएस विनय कुमार लंगेह कुछ इसी अंदाज में कलेक्टोरेट के अधिकारी कर्मचारी से मुखातिब हुए। कलेक्टर श्री लंगेह ने बुधवार को विजयदशमी के पावन दिवस पर चार्ज लिया था। बतौर कलेक्टर पहली पदस्थापना के बाद अमूमन आईएएस सामान्य बैठक लेकर मातहत अमलों से सामान्य परिचय प्राप्त कर रूबरू होते हैं। कुछ दिन अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि ,व्यापारी ,मीडिया ,आमजनता से मेल मुलाकात का दौर चलता है। लेकिन 2016 बैच के आईएएस श्री लंगेह इन सब औपचारिकताओं से परे शासन की मंशानुरुप पहले दिन से ही सीधे कार्यक्षेत्र में उतरकर मूलकार्य करते नजर आए। बेहतर प्रशासन की शुरुआत घर से होती है ,लिहाजा कलेक्टर श्री लंगेह ने पहले दिन से ही अधिकारी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर अनुशाषित रखने कलेक्टोरेट का औचक निरीक्षण किया। अधिकारी कर्मचारियों को आभाष तक नहीं था कि जॉइनिंग के दूसरे दिन ही खासकर दशहरा पर्व के दूसरे दिन कार्यालयीन समयावधि पर सीधे उनके सम्मुख जिले के नवपदस्थ कलेक्टर होंगे।कार्यलयीन समयावधि शुरू होते ही क्लेक्टर श्री लंगेह एक के बाद दफ्तरों में पहुंचने लगे। इस दौरान उन्होंने बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । वहीं उन्होंने दफतरों में स्वच्छता का अभाव पाए जाने पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कोरिया जिला को एक युवा तेज तर्रार कलेक्टर मिला है । जो शासन एवं आम जनता के समय की महत्ता को समझते हुए सौंपे गए कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर निराकृत करने की सोंच रखते हैं। क्लेक्टर श्री लंगेह ने पहले ही दिन दफ्तरों का औचक निरीक्षण कर यह जता दिया है कि जिला प्रशासन की छवि आम जनता के नजरों में अनुशासित बनी रहे।प्रशासन पर आम जनता का बढ़ता भरोसा शासन की मंशा को साकार करेगी।