कोरबा। कलेक्टर संजीव झा ने जिले में प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाए जाने एक बड़ी सर्जरी की है। डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदारों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। जारी नवीन पदस्थापना आदेश के तहत डिप्टी कलेक्टर सीमा पात्रे एसडीएम कोरबा बनाई गई हैं।

एसडीएम कोरबा के पद पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर हरिशंकर पैकरा एसडीएम पोंडी उपरोड़ा के पद पर पदस्थ किए गए हैं। जिला कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार खांडे एसडीएम पाली बनाए गए हैं।वहीं जिला कार्यालय में पदस्थ सुश्री रुचि शार्दूल प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला बनाई गई हैं।

तहसीलदार दर्री मुकेश कुमार देवांगन तहसीलदार कोरबा होंगे। तहसीलदार कोरबा सोनित मेरिया तहसीलदार दर्री बनाए गए हैं। पाली तहसीलदार के पद पर पदस्थ नायब तहसीलदार ममता रात्रे अतिरिक्त तहसीलदार कोरबा के पद पर पदस्थ की गई हैं। नायब तहसीलदार सुश्री तारा सिदार अतिरिक्त तहसीलदार कोरबा से प्रभारी तहसीलदार पाली होंगी। सहायक अधीक्षक सुश्री भूपेंद्र बंजारे को अपने कार्य दायित्वों के साथ उप तहसील भैसमा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।