नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे टी20 मैच में जीत हासिल की और सीरीज पर कब्जा जमाया। रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई। 22 गेंद पर 42 रन की पारी खेलने वाले हार्दिक ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 194 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल किया। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 14 रन की जरूरत थी और हार्दिक ने दो छक्का लगाते हुए मैच में टीम को जीत दिलाई। मैच के दौरान उन्होंने बल्ला बदला था जिसके बारे में जीत के बाद बात की।
हार्दिक ने कहा, “अब मैं अपने बैट का पता लगाने की कोशिश रहा हूं। मेरा वो बल्ला जो पहले वनडे के दौरान टूट गया था मैं उससे पिछले तीन साल से खेल रहा था। पिछली पूरी सीरीज और इन पांच मैचों के दौरान मैं अपने उस बल्ले का पता निकालने की कोशिश कर रहा हूं कि मुझे किस बल्ले के साथ खेलना चाहिए।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में आतिशी बल्लेबाजी की और छक्का लगातर टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद उन्होंने कहा, “मुझे लगा था कि सिर्फ दो बड़े शॉट लगाने की ही बात होगी। चुकी मैं पिछले कुछ मुकाबलों से अच्छी तरह से शॉट लगाने में कामयाब नहीं हो पाया रहा था तो मैच से पहले काफी कुछ सोच रहा था।”
आगे उन्होंने कहा, “खुश हूं कि जिस तरह से यह मैच आज मेरे लिए गुजरा। छक्के से ज्यादा मैं तो चाहता था कि यह मैच खत्म कर पाउं क्योंकि पिछले कुछ मुकाबलों में देखा था जहां 3 गेंद पर 6 रन की जरुरत थी और मैच फंस गया तो चाहता था कि बस जल्दी से यह मैच खत्म कर दूं।”