जशपुर । एक साल बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है और चुनाव के ठीक एक साल पहले भाजपा चुनावी बिगुल फूंकने जा रही है।खास बात यह कि 2003 के चुनाव में अपनी मूछों को दांव पर लगाकर कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने वाले भाजपा के दिवंगत नेता स्व दिलीप सिंह जूदेव की नगरी जशपुर से चुनावी शंखनाद किया जाएगा।
आगामी 14 नवंबर को पूरे 9 साल बाद स्व दिलीप सिंह जूदेव के आदम कद प्रतिमा का अनावरण होने जा रहा है और प्रतिमा का अनावरण आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत करने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक 14 नवंबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ देश के कई दिग्गज भाजपा नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे ।इस दिन की तैयारी पूरे प्रदेश स्तर पर हो रही है और माना जा रहा है कि इस दिन स्व जूदेव की प्रतिमा के अनावरण के बहाने भाजपा छग में चुनावी यात्रा का श्रीगणेश भी कर देगी ।
यह बता दें कि स्व जूदेव को छग भाजपा का पितृपुरुष लगा जाता हैं।1983 में खरसिया उपचुनाव में अविभाजित मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री से4 अर्जुन सिंह के विरुद्ध चुनाव लड़कर पूरे देश में लोकप्रियता हासिल करने वाले स्व जूदेव को मिशन घर वापसी काहानायक कहा जाता है।इस अभियान के तहत इनके द्वारा अपने धर्म से भटके कई हिंदुओ को फिर से हिंदू धर्म में वापस लाया गया ।इस लिहाज से इन्हे हिंदू कूल तिलक की भी उपाधि से नवाजा गया था।2003 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी मूछों को दांव पर लगा दिया था जब प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी और अजीत जोगी प्रदेश के मुख्यमंत्री थे।2003 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथ से सत्ता छीनने से लेकर भाजपा को सत्ता के सिंहासन पर बैठाने तक में इनकी भूमिका सबसे अहम रही ।माना जाता है कि इनके दम पर ही 2003 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी।जशपुर जिले की बात करें तो जशपुर में इनके रहते कभी भाजपा चुनाव नहीं हारी।पत्थलगांव को छोड़कर जिले के तीन (वर्तमान में 2)विधानसभा सीटों पर भाजपा का कभी सूर्यास्त ही नहीं हुआ। कहा यहां तक जाता था कि स्व जूदेव जिसके भी सिर पर हाथ रख देते वह विधायक बन जाता था ।इनको लेकर एक लोकोक्ति भी मशहूर रही”खाता न बही जो कहे जूदेव वो सही”
2013 में बीमारी के इलाज के दौरान स्व जूदेव का देहांत हो गया । उस वक्त प्रदेश के तात्कालीन मुख्यमंत्री Dr Raman Singh ने जशपुर नगर और कुनकुरी में स्व दिलीप सिंह जूदेव के आदम कद प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान किया था लेकिन प्रतिमा स्थापित होने में कई साल लग गए ।2 साल पहले कुनकुरी में स्व जूदेव की प्रतिमा का अनावरण हुआ था लेकिन जूदेव की नगरी जशपुर में इनकी प्रतिमा बनने से लेकर प्रतिमा के अनावरण में 9 साल लगने जा रहे है ।
बीते वर्ष 2021 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा स्व जूदेव की प्रतिमा का अनावरण किया जाना था लेकिन कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए अनावरण का कार्यक्रम टाल दिया गया था । प्रतिमा अनावरण को लेकर कांग्रेस के विधायक यूडी मिंज ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा के लोग अगर प्रतिमा का अनावरण करने में सक्षम नहीं है तो वह इसके लिए प्रदेश के मुखिया से बात करके प्रदेश के मुखिया से स्व जूदेव की प्रतिमा का अनावरण कराया जाएगा ।विधायक के इस बयान के बाद स्व दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने बयान जारी कर बताया था कि उनके पिता की मूर्ति का अनावरण संघ प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा किया जाना तय। हो गया है और तय कार्यक्रम के मुताबिक संघ प्रमुख आगामी 14 नवंबर को स्व दिलीप सिंह जूदेव की मूर्ति का अनावरण करने जशपुर आ रहे हैं।
संघ प्रमुख के आगमन को लेकर पूरे प्रदेश में जोरो की तैयारी चल रही हैं। न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश भर के हिंदूवादी और भाजपा नेताओं का इस दिन जशपुर आगमन होना हैं और इस दिन पूरे छग और खाश कर जशपुर को भग्वामय कर दिया जाएगा । भाजपा का दावा है कि इस दिन यहां तकरीबन 50 हजार लोगो की भीड़ रहेगी । न केवल जशपुर बल्कि पूरे प्रदेश को उस दिन भगवामय किया जाएगा ।
आपको बताते चले कि प्रदेश में भाजपा के वर्तमान में कुल 13 विधायक ही है और कांग्रेस के 71 विधायक हैं ।2018 के चुनाव में पूरे प्रदेश में भाजपा का सुपड़ा साफ हो गया था ।जशपुर में भाजपा को एक सीट पर भी जीत नहीं मिली।तीनों सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत गए ।35 सालों बाद 2018 में जशपुर में भाजपा की शर्मनाक पराजय हुई।
सोर्स -मुनादी