लैंको ने जमीन ले ली, नहीं दी रोजगार ,प्रभावितों का फूटा आक्रोश ,बोले दो स्थाई रोजगार नहीं तो पखवाड़े भर बाद करेंगे भूख हड़ताल

कोरबा। पताढ़ी उरगा स्थित लैंको पॉवर प्लांट के प्रभावितों ने जमीन के बदले कंपनी में स्थायी रोजगार की मांग की है। लैंको प्रबंधन को सौंपे ज्ञापन में 14 दिनों का अल्टीमेटम देकर मांगे पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है।

लैंको अमरकंटर पॉवर प्लांट का पताढ़ी में 300 मेगावाट की दो यूनिट है। बिजली संयंत्र लगाने कंपनी ने पताढ़ी व आसपास के गांवों की जमीन अधिग्रहित की है। प्रभावितों का कहना है कि साल 2007 में लैंको प्रबंधन ने प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में भूविस्थापितों के बीच एग्रीमेंट किया। 330 भू-विस्थापितों को स्थायी रोजगार देना था। लेकिन कई भूविस्थापितों को लैंको पॉवर प्लांट में स्थायी रोजगार नहीं मिल पाया है। कई बार शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ठ कराया जा चुका है। 14 दिनों के भीतर लैंको संयंत्र से प्रभावित ग्रामीणों को स्थायी रोजगार नहीं मिलने पर भूख हड़ताल करेंगे। कंपनी प्रबंधन को सौंपे ज्ञापन में शैलेश सोनवानी, मुकेश कुमार, उमेश कुमार, सत्यविजय दिव्या, गोविंद श्रीवास, लालबहादुर सोनवानी, आशीष सोनवानी व अरूण कुमार के हस्ताक्षर हैं।