जशपुर । आज जशपुर के लिए काफी ऐतिहासिक दिन है क्योंकि छग में राजनीति का अनोखा इतिहास रचने वाले छग भाजपा के पितृपुरुष स्व दिलीप सिंह जूदेव के निधन के पूरे 9 साल बाद आज हिंदुत्व के सबसे बड़े लीडर संघ प्रमुख मोहन भागवत के कर कमलों से उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण होना है ऐसे में स्व जूदेव के संस्मरणों का जिक्र ना हो ऐसा कैसे हो सकता है ।
आज हम बात करेंगे हिंदुत्व के हस्ताक्षर स्व दिलीप सिंह जूदेव के हस्ताक्षर का जो अपने आप में एक अद्भुत था ।जुदेव जिस हिंदुत्व के हस्ताक्षर थे, उसी प्रकार उनका हस्ताक्षर भी अध्भुत था, जिसको लेकर लोग भी विश्मित रह जाते थे कि ये कैसा हस्ताक्षर है जिसकी क्लीस्टता ऐसी होती थी कि, कोई उसे कॉपी करने का भी नही सोच सकता था।दरअसल स्व.दिलीप सिंह जूदेव के अद्भुत हस्ताक्षर की बात करें तो स्वयं उन्हें भी एक हस्ताक्षर करने में 40-45 सेकंड का समय लग जाता था। जब भी वो अपने लोगों को ऑटोग्राफ देते तो उस हस्ताक्षर को देख एक ऑटोग्राफ लेने वाला भी विस्मय हो जाता।अक्सर कहा जाता था कि कोई भी व्यक्ति को वो अपने दरवाजे से निराश होकर नही जाने देते थे, जब भी लोग अपनी समस्या लेकर आते, जितना बड़ा नेता हो, अधिकारी हो, या प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति को भी पत्र लिखना होता तो वो पत्र उस व्यक्ति को लिखकर जरूर मिलता था, और उस व्यक्ति की समस्या भी उस पत्र के माध्यम से देर सबेर हल हो ही जाती थी।
सोर्स मुनादी