राजधानी में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने चार महिलाओं सहित 7 लोगों को किया गिरफ्तार

Crime News: राजधानी में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने चार महिलाओं सहित 7 लोगों को किया गिरफ्तार
Crime News: पुलिस के प्वाइंटर को उक्त होटल में जाकर सौदा तय हो जाने पर मौका देखकर इशारा करने कहकर भेजा गया।

रायपुर। Crime News: राजधानी रायपुर में पुलिस ने आज एक होटल में दबिश देकर वहां देह व्यापार में संलिप्त चार युवतियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि गंज क्षेत्र के सत्कार गली स्थित होटल सांई राम में अनैतिक देह व्यापार होटल संचालक के संरक्षण में संचालित किया जा रहा है। सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली एवं थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा पुलिस के प्वाइंटर को उक्त होटल में जाकर सौदा तय हो जाने पर मौका देखकर इशारा करने कहकर भेजा गया।

प्वाइंटर द्वारा उक्त होटल में जाकर सौदा तय हो जाने पर पुलिस की टीम को इशारा किया गया। जिस टीम द्वारा होटल में दबिश दिया गया जहां कमरे में एक महिला एवं पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। दूसरे कमरों की तलाशी लेने पर कमरों में और भी महिलाएं थी जो ग्राहक का इंतजार कर रहीं थी। टीम द्वारा होटल संचालक ईश्वर चौधरी से इस संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने होटल में बाहर से महिला एवं ग्राहक बुलाकर देह व्यापार का संचालन करना स्वीकार किया गया।

रेड कार्यवाही के दौरान नगदी 30 हजार रुपये, 09 नग मोबाईल फोन एवं आपत्ति जनक सामान जप्त किया जाकर होटल संचालक, महिलाओं एवं ग्राहक सहित कुल 07 लोगों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में धारा 3, 4, 5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

पुलस ने मामले में ईश्वर चौधरी पिता राम सिंह चौधरी उम्र 39 साल निवासी फाफाडीह गली नंबर 4 गंज, टी. आनंद राव पिता टी राजा राव उम्र 32 साल निवासी छठंवा तालाब पास भनपुरी खमतराई, टंकेश्वर चौधरी पिता राम सिंह चौधरी उम्र 35 साल निवासी सांकरा जिला महासमुंद के साथ 4 महिलाओं के विरुद्ध कार्रवाई की है।