जशपुर । जिले के एक गांव में ग्रामीण की संदिग्ध मौत के बाद ग्रामीणों ने गांव के भीतर सचालित एक खदान का विरोध शुरू हो गया है।

दरअसल कुनकुरी थाना क्षेत्र के खारी झरिया गांव में संचालित एक पत्थर खदान में इतनी जोर की ब्लास्टिंग हुई कि घदान के पत्थर छिटक कर घरों में आने लगे ।किन्ही किन्हीं घरों में रखे कुछ सामान और घर के कुछ हिस्से भी टूट गए। इस ब्लास्टिंग के थोड़ी देर बाद खदान से कुछ दूरी पर स्थित एक डबरी में गांव के ही राजू राम नाम के एक राजमिस्त्री को मृत पड़ा हुआ पाया गया । ग्रामीणों को शक है कि खदान की ब्लास्टिंग के बाद खदान के छिटके हुए पत्थरों से उसकी मौत हुई है इसलिए ग्रामीणों ने।खदान का विरोध शुरू कर दिया है।ग्रामीणों का कहना है कि बस्ती में खदान चलाना वैसे भी नियमसंगत नहीं है और ब्लास्टिंग से उनके ऊपर खतरे का साया हर वक्त मंडराता रहता है । ग्रामीणों का कहना है कि खदान का पत्थर छिटक कर जब घरों को नुकसान पहुंचा सकता है तो संभव है कि राजू राम की मौत भी उसी से हुई होगी।
हांलाकी मृतक राजू राम को पानी में मृत पाया गया था और उसके जिस्म में किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं ।कुनकुरी थाना पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि मृतक की मौत पानी में डूबने से हुई है लेकिन मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।बहरहाल ,मृतक की मौत जैसे भी हुई हो लेकिन यह भी सच है कि खदान बस्ती में है और गुरुवार को लगभग 3 या 4 बजे के बीच खदान में जोरदार ब्लास्टिंग हुई थी और इस ब्लास्टिंग से लोग डरे सहमे से हैं और भविष्य में कोई बड़ी घटना ना हो इस बात की उन्हें चिंता बढ़ गई है।