दक्षता निर्माण एवं पालक उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न ,सांसद ज्योत्सना महंत की रही गरिमामयी उपस्थिति

कोरबा। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान समग्र जिला कोरबा एवं इनरव्हील एजुकेशन सोसाइटी जिला स्तरीय के तत्वावधान में दिव्य ज्योति आवासीय विद्यालय में एकदिवसीय जिला स्तरीय समावेशी शिक्षा के अंतर्गत हाई /हायर सेकेण्डरी स्तरीय दक्षता निर्माण एवं पालक उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।

जिसमें जिला अंतर्गत पांचों ब्लॉक से 40 प्राचार्य,व्याख्याता और पालक उपस्थित हुए।बी.आर. पी ज्वाला सिंह सोलंकी और जावेद ने बेहतरीन तरीके से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को चिन्हांकित करना सिखाया।अंगों की क्षति के कारण कार्यो की अक्षमता से सामाजिक कार्यो के लिए असमर्थ बच्चों को दिव्यांग की श्रेणी में रखना है।दृष्टि बाधित,श्रवण बाधित,अस्थि बाधित,मानसिक मंदता,मानसिक रोगी,कुष्ट रोग उन्मूलन,बहु दिव्यांग,स्वपरायणता, प्रमस्तिष्क अंगघात, पक्षाघात को बखूबी समझाया गया। कार्यशाला के मध्य सांसद ज्योत्सना महंत की उपस्थिति ने कार्यशाला में चार चांद लगा दिया। जन्मदिवस पर केक काटकर उनका भव्य स्वागत किया गया एवं उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई।हाई स्कूल के वरिष्ठ व्याख्याता विनोद जायसवाल ने सांसद महोदया को आयोजित कार्यशाला की उपयोगिता से अवगत कराया।अंत मे जावेद ने भविष्य में कोरबा में लगने वाले केम्प इत्यादि की जानकारी देते हुए सभी प्राचार्यो,शिक्षको एवं पालकों का आभार व्यक्त किया।