प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौजिया कलार )समाज का भगवान सहस्त्रबाहु जयंती एवं वार्षिक स्नेह मिलन समारोह कल ,राजीव ऑडिटोरियम में प्रदेश जिले के इन हस्तियों का होगा आगमन ,हजारों की सँख्या में जुटेंगे समाज के लोग ,जानें कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा …..

कोरबा । प्रगतिशील जायसवाल कलार समाज का 20 नवंबर को भगवान सहस्त्रबाहु जयंती एवं वार्षिक स्नेह मिलन समारोह राजीव गांधी सभागार हॉल (इंदिरा स्टेडियम) टी पी नगर में संपन्न होगा।कोविड काल का संकट हटने के बाद समूचे समाज को एकता के सूत्र में बांधने आयोजित हो रहे इस वृहद कार्यक्रम में प्रदेश जिले की नामचीन हस्तियों की गरिमामयी मौजूदगी के साथ ही साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों लोगों का जुड़ाव होगा।

गौरतलब हो कि प्रतिवर्ष प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौजिया कलार )समाज द्वारा ईष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती एक पर्व के रूप में मनाया जाता है, जो कि समूचे समाज को सामाजिक समरसता, उत्साह और नई ऊर्जा प्रदान करता है और समाज के प्रति कर्तव्य का एहसास दिलाता है।इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गान, महिलाओं का रंगोली और बिंदी लगाओ प्रतियोगिता, जलेबी दौड़, फैंसी ड्रेस, चम्मच दौड़, बैलून फुलाओ, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहन, नव दंपतियों को शुभकामनाओं के साथ कार्यकारिणी का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाना तय हुआ है। इसके अलावा समाज के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से बी पी, शुगर एवं हीमोग्लोबिन जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
प्रगतिशील जायसवाल कलार समाज के अध्यक्ष देवकुमार कौशिक की अध्यक्षता में एवं सम्माननीय अतिथियों महापौर राजकिशोर प्रसाद ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कँवर , राज्य सूचना आयुक्त छत्तीसगढ़ धनवेंद्र जायसवाल , अपर आयुक्त नगर निगम बिलासपुर राकेश अग्रवाल , रामनाथ पराशर, अध्यक्ष स्थायी समिति प्रगतिशील जायसवाल, विकास महतो भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, राधेश्याम जायसवाल चेयरमैन राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा विकास बोर्ड, उमाशंकर जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष कलचुरी कलार समाज, रामगोपाल डिक्सेना अध्यक्ष सर्ववर्गीय जायसवाल समाज कोरबा, माननीय सुरेंद्र प्रताप जायसवाल कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण जिला कोरबा, की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

कार्यक्रम एक नजर में 👇

👉प्रातः 9 बजे से पंजीयन

👉प्रातः9.30 बजे दीप प्रज्ज्वलन एवं कार्यक्रम आरंभ

👉प्रातः 10 बजे से बच्चों युवाओं एवं महिलाओं द्वारा विभिन्न मनोरंजक ,सांस्कृतिक कार्यक्रम,

👉 दोपहर 1 बजे से भोजन

👉 दोपहर 2 बजे से अतिथियों का स्वागत ,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 2021 -22 में परिणय सूत्र में आबद्ध हुए
नवदम्पतियों को शुभकामना पत्र वितरण एवं सम्मान

👉शाम 4 बजे से पुरुस्कार वितरण समाज के विकास में विशेष सहयोग करने वाले स्वजनों एवं वरिष्ठों का सम्मान

👉शाम 5 बजे से धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा