KORBA : SECL दीपका प्रबंधन राजस्व विभाग की जुगलबंदी से आंशिक प्रभावित ग्राम नवापारा ,कटकीडबरी की संपूर्ण भूमि पर खरीदी- बिक्री ,ऑनलाइन रिकार्ड दुरुस्तीकरण ,भूमि बटांकन ,नामांतरण पर लग गई रोक,ग्रामवासी रहे बेखबर,मनमानी का आरोप लगा ग्रामीणों ने घेरा कलेक्टोरेट ,शीघ्र दुरुस्त नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी,जानें मामला ….

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। एस.ई.सी.एल.दीपका प्रबंधन को राजस्व विभाग की जुगलबंदी से आंशिक प्रभावित ग्राम नवापारा,कटकीडबरी के ग्रामीणों को अनभिज्ञ रख संपूर्ण भूमि पर खरीदी- बिक्री ,ऑनलाइन रिकार्ड दुरुस्तीकरण ,भूमि बटांकन ,नामांतरण पर रोक लगवाना उल्टा भारी पड़ सकता है।इस मामले से बेखबर ग्रामीणों के सामने वास्तविकता का खुलासा होते ही सोमवार को उन्होंने कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया। जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर द्वारा अधिग्रहण से मुक्त भूमि पर लगाए गए तमाम प्रतिबंध शीघ्र हटाए जाने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। हालांकि आशंकित ग्रामीणों ने प्रशासनिक स्तर पर त्वरित अमल नहीं किए जाने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

सरपंच ओमप्रकाश के नेतृत्व में कलेक्टोरेट घेराव के लिए पहुंचे ग्रामीण शत्रुहन सिंह कंवर एवं अन्य ने बताया कि एसईसीएल दीपका क्षेत्र द्वारा आंशिक प्रभावित ग्राम कटकीडबरी, नवापारा के किसानों तथा भूस्वामियों के भूमि बटवारा, नामांतरण, ऋण पुस्तिका, फौती दर्ज कार्य, खरीदी-बिकी, जमीन का ऑनलाईन रिकार्ड दुरुस्तीकरण के कार्य को पूर्णतः राजस्व विभाग द्वारा रोक लगा दिया गया है, इस प्रकार की कोई कार्य किसानों का नहीं किया जा रहा है। जिससे किसान बहुत परेशान व आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है।हैरान करने वाली व निहायत ही मनमानी वाला कार्य तो यह है कि इस संदर्भ में ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई ,1300 से अधिक की आबादी को बेखबर रखा गया। ग्राम पंचायत नवापारा के अन्तर्गत ग्राम कटकीडबरी एवं नयापारा का कुछ ही भूमि का अधिग्रहण की प्रक्रिया हो रहा है। जिसमें कटकीडबरी की भूमि 32.762 हे एवं नयापारा की भूमि 12.930 हे भूमि अधि-ग्रहित प्रकिया से गुजर रहा है जो आंशिक अधिग्रहण है। किन्तु यही कटकीडबरी एवं नवापारा की बहुत बड़ा क्षेत्रफल बच रहा है। अधिग्रहित क्षेत्र के बाहर की भूमि में किसानों का राजस्व संबंधित दस्तावेज सुधार व अन्ध कार्य को करने की छूट दिया जावें । ताकि ग्रामवासी अपनी भूमि संबंधित समस्या का निराकरण करा सकें।


कटकीडबरी, नवापारा के भूमि को छोड़कर अधिग्रहण प्रक्रिया से बाहर की भूमि का बटवारा, नामांतरण, ऋण पुस्तिका, खरीदी-बिकी, ऑनलाईन रिकार्ड, दुरुस्तीकरण कराने में छूट प्रदाय किया जाए।ग्रामीणों ने अनुरोध की अनदेखी पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। शिकायत की प्रतिलिपि उद्योग, आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ,
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ,जिला पंचायत सदस्य क्रमांक -06 विनोद कुमार यादव जी
, श्रीमती नेहा तंवर, जनपद सदस्य, क. 13, कटघोरा को दी गई है।