KORBA : धान खरीदी केंद्रों का अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

0 छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष रहे जिले के प्रवास पर

कोरबा। रामपुर विधानसभा प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) ध्रुव कुमार मिर्धा ने सोमवार को विकासखंड करतला अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित फरसवानी एवं कोथारी स्थित धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान श्री मिर्धा ने धान खरीदी की व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया तथा उपस्थित किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान किसानों द्वारा धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने की मांग रखी गई, जिस पर श्री मिर्धा ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।


धान खरीदी केंद्रों में मौजूद किसानों ने प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा सुचारू रूप से संचालित धान खरीदी व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर नरेंद्र बिंझवार, झामलाल साहू, लेखराम सोनवानी, खिलवान मन्नेवार, श्री अकादशी, हरी सोनवानी, सतीश राठौर, रामनाथ कश्यप, ओमप्रकाश मिर्धा सहित बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।