CG : भारतमाला परियोजना में भ्रष्टाचार मामले में ED की बड़ी कार्रवाई – होंडा शोरूम के मालिक समेत 9 ठिकानों पर छापेमारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी से हड़कंप मच गया। ईडी की टीम ने रायपुर और महासमुंद जिले में एक साथ 9 ठिकानों पर दबिश दी है। यह कार्रवाई भारतमाला परियोजना से जुड़े कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में की जा रही है।

महासमुंद में जसबीर सिंह बग्गा के घर पर भी छापा मारा गया। जसबीर सिंह बग्गा एक होंडा शोरूम के मालिक हैं। ED की टीम उनके घर पर दस्तावेज़ों की तलाश कर रही है। मामला रायपुर–विशाखापत्तनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान मुआवजा भुगतान में हुई अनियमितताओं से जुड़ा हुआ है।

आरोप है कि जमीन अधिग्रहण के दौरान नियमों को ताक पर रखकर मुआवजा बांटा गया, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीमें हरमीत खनूजा, उनके सहयोगियों, संबंधित सरकारी अधिकारियों और कुछ जमीन मालिकों से जुड़े परिसरों पर तलाशी ले रही हैं। कार्रवाई के दौरान दस्तावेजों, डिजिटल रिकॉर्ड और लेन-देन से जुड़े साक्ष्यों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार से जुड़े पहलुओं की जांच के तहत की जा रही है। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है और आने वाले समय में इस मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।