हसदेव एक्सप्रेस न्यूज रायपुर -कोरबा । प्रीति खोखर चखियार कोरबा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की नई जिला कार्यक्रम अधिकारी होंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेष सचिव पोषण चंद्राकर ने गुरुवार को ,उप संचालक ,सहायक संचालक ,जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी कुल 6 अधिकारियों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। जिसके तहत कोरिया जिले में सेवाएं दे रहीं डीपीओ प्रीति खोखर चखियार को कोरबा जिले की कमान दी गई है।


करीब 10 साल पूर्व में भी डीपीओ श्रीमती चखियार कोरबा में उत्कृष्ट सेवाएं दे चुकी हैं। इनके कार्यकाल से ही कोरबा में कुपोषण मुक्त कोरबा बनाने विशेष अभियान की शुरुआत हुई थी। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवाओं के बीच कुपोषण के खात्मे के लिए बनीं कार्ययोजनाओं पर तेजी से अमल हुआ था । यही वजह है कि शासन ने इन्हें दूसरी बार कोरबा जिले में सेवाएं देने का अवसर व बड़ी जिम्मेदारी दी है। डीपीओ चखियार अत्यंत मिलनसार व तेज तर्रार डीपीओ के तौर पर जानी जाती हैं। लिहाजा कोरबा जिले को इनके कार्यकुशलता एवं अनुभवों का निसंदेह लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में युद्ध स्तर गति आएगी। पहाड़ी कोरवाओं सहित आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले के हितग्राहियों के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग में गति आएगी। बात करें नवीन पदस्थापना आदेश की तो संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ उप संचालक हेमलता मिश्रा राज्य स्तरीय संसाधन केंद्र रायपुर में उप संचालक के तौर पर पदस्थ की गई हैं। राज्य स्तरीय संसाधन केंद्र रायपुर में उप संचालक के तौर पर पदस्थ श्रीमती गुरप्रीत कौर हुरा को ,जिला कार्यक्रम अधिकारी राजनांदगांव के पद पर नवीन पदस्थापना दी गई है। जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी सुधाकर बोदले क्षेत्रीय महिला प्रशिक्षण संस्थान जगदलपुर जिला -बस्तर में सेवाएं देंगे। बालोद में जिला जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी के पद पर सेवाएं दे रहे हरिकीर्तन राठौर को प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी कांकेर के पद पर नवीन पदस्थापना दी गई है। वहीं संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग इंद्रावती भवन नया रायपुर में पदस्थ सहायक संचालक रमेश साहू प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी कोरिया के पद पर सेवाएं देंगे।