कोरबा। बसों के संचालन से आमनागरिकों को कम खर्चे में सुविधाजनक यात्रा प्राप्त होगी, कोरोनाकाल के दौरान सभी व्यवस्थाओं में व्यापक प्रतिकूल प्रभाव पड़ा तथा सिटी बसों का संचालन भी स्थगित हुआ, पुनः सिटी बसों का संचालन प्रारंभ किया गया है। उन्होने कहा कि इनका संचालन व्यवसायिक न होकर सेवाभावना के साथ किया जाए, ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं कम खर्च में प्राप्त हो सके।उक्त बातें राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सिटी बसों के पुर्नसंचालन व शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर कही।
बहुप्रतीक्षित सिटी बसों का संचालन पुनः प्रारंभ कर दिया गया हैं, वर्तमान में 06 रूट पर 10 सिटी बसें चलाई जाएंगी, प्रतीक्षा बस स्टैण्ड सरदार वल्लभभाई पटेल नगर जमनीपाली दर्री में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए सिटी बसों का संचालन प्रारंभ कराया, उन्होने हरी झण्डी दिखाई तथा बसों को गतंव्य हेतु रवाना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई, वहीं सभापति श्यामसुंदर सोनी, आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय सहित मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण विशिष्ट रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसें बंद हो जाने के पश्चात लोगों को आवागमन में थोड़ी दिक्कतें होती थी, सिटी बसों के संचालन से कोरबा शहर उसके उपनगरीय क्षेत्रों तथा नजदीकी शहरों तक आने जाने के लिए सिटी बसें अत्याधिक उपयोगी साबित होगी। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि पत्रकार बंधुओं को सिटी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी तथा वे निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। उन्होने कहा कि प्रबंधन द्वारा सिटी बसों का किराया पूर्ववत रखा गया है, एक अच्छी सुविधा प्राप्त होने के लिए मैं क्षेत्र के नागरिकों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूॅं। आरामदायक रहेगा सफर, कम खर्चे में होगी यात्रा कोरबा जिला नगर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद ने सिटी बस संचालन के अवसर पर आम नागरिकों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2 वर्ष के अंतराल के बाद पुनः सिटी बस सेवाएं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करकमलों से प्रारंभ की जा रही है, जिसके लिए मैं राजस्व मंत्री को धन्यवाद देता हूॅं। उन्होने कहा कि वर्तमान में सड़कों का निर्माण, डामरीकरण आदि के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप कोरबा के उप नगरीय क्षेत्रों व अन्य शहरों तक सिटी बस से आने जाने का सफर आरामदायक रहेगा तथा कम खर्चे में लोगों की यात्राएं हो सकेंगी। एक पखवाडे़ में सभी सिटी बसों के संचालन का प्रयास आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि कोरबा शहर तथा उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सिटी बस के पुर्नसंचालन की मांग की जा रही थी, प्रशासन द्वारा इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राजस्व मंत्री के हाथों संचालन का शुभारंभ कराया गया है। उन्होने बताया कि अभी 6 रूट पर 10 बसें चलाई जाएंगी, शेष सिटी बसों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है तथा यह प्रयास हो रहा है कि आगामी 15 से 20 दिनों के अंदर सभी 48 बसों का पुर्नसंचालन कर दिया जाए।
अभी इन रूट पर बसें संचालित होगी
कोरबा रेलवे स्टेशन से रजगामार 2 बस, रेलवे स्टेशन से सेक्टर 4 बालको 1 बस , टी.पी. नगर बस स्टैण्ड से दीपका 2 बस, रेलवे स्टेशन से कसनिया (कटघोरा) 2 बस का संचालन होगा। टी.पी. नगर बस स्टैण्ड से चांपा 2 बस ,कोरबा रेलवे स्टेशन से बांकीमोंगरा 1 बस का संचालन होगा।