ट्रेलर बना काल ,बाइक सवार को मारी ठोकर ,पत्नी की मौत पति घायल

कोरबा। उरगा हाटी राजमार्ग में भैंसमा के समीप हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दंपत्ति को ठोकर मारी है। हादसे में मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई है, जबकि पति प्यारे लाल गंभीर रूप से घायल है।

बताया जा रहा है कि मायके ढोंगदरहा से पति के साथ केनिया कुमारी लौट रही थी। पति दीपका थाना अंतर्गत नेहरू नगर बतारी एसईसीएल कर्मी है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया। उरगा पुलिस मौके पर पहुंची है।