कोरबा । सिटी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पावर हाउस रोड स्थित विकास कांप्लेक्स में स्थित एक निजी कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई। उसकी मौत सवालों के घेरे में है और जिस कंपनी में वह कार्यरत था वहां के कुछ कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लग रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक 19 जनवरी 2023 की रात करीब 8:30 बजे काम्प्लेक्स की निजी कंपनी के कर्मचारी गजेंद्र साहू 31 वर्ष निवासी पथर्रीपारा का उक्त कंपनी में काम करने के दौरान किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया। विवाद के बाद गजेंद्र साहू तनाव में दफ्तर से घर चला गया। पत्नी दीपमाला के मुताबिक उसने पति को तनाव में देखकर पूछा तो गजेंद्र ने बताया कि आज ऑफिस में विवाद हो गया है। इसके दूसरे दिन 20 जनवरी को गजेंद्र साहू ने पत्नी से कहा आज ऑफिस लेट से जाऊंगा। कुछ देर बाद उक्त कंपनी के ऑफिस से अनुराग व तीन अन्य लोग गजेंद्र के घर पहुंचे तब बातचीत के दौरान गजेंद्र साहू बेचैन हो उठा। उसकी हालत बिगड़ती देख इन्ही तीनों साथियों ने उसे एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान कल सुबह करीब 8:25 बजे गजेंद्र साहू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में सूचना उपरांत रामपुर चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है। गजेंद्र साहू के परिवार वालों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की सत्यता की पड़ताल की जा रही है।
जांच की जा रही है
इस मामले में रामपुर पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय ने प्रारंभिक तौर पर चिकित्सक से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि गजेंद्र को लूज मोशन की शिकायत हुई थी जिसके कारण उसका ब्लड प्रेशर प्रभावित हुआ और हार्ट अटैक आने से मौत हुई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है जिसकी रिपोर्ट में कारण स्पष्ट होने पर ही कुछ कहा जा सकेगा। उन्होंने कंपनी के दफ्तर में वाद-विवाद की बात परिजन द्वारा बताए जाने पर कहा कि ऐसा कुछ है तो उसकी जानकारी जुटाई जाएगी। इधर गजेंद्र की मौत के बाद कंपनी में कार्यरत संबंधित कर्मचारियों के हाथ-पांव फूले हुए हैं।