कोरबा । जिले में सड़क हादसों का दौर नहीं थम रहा। बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बारातियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गढ्डे पर अनियंत्रित होकर पलट गई।हादसे के वक्त ट्रैक्टर- ट्रॉली में 20 से 25 लोग सवार थे।घटना में मौके पर ही एक की मौत हो गई है, साथ ही 6 लोग घायल हैं।
बता दें कि, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 45 वर्षीय विद्यानंद नामक व्यक्ति की मौत हो गई है।घायलों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।बरातियों से भरी ट्रैक्टर- ट्रॉली सीपत थाना अंतर्गत नवागांव से हरदीबाजार आ रही थी। इसी दौरान ये हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रैक्टर ट्रॉली में सवारी पर कब लगेगा कड़ाई से प्रतिबंध
उक्त घटना के बाद सबसे चिंतनीय पहलू ट्रेक्टर ट्राली का सवारी के लिए उपयोग किए जाने को लेकर बनी हुई है। पुलिस समय समय पर ट्रेक्टर चालकों को ट्रॉली में लोगों को नहीं बैठाए जाने की हिदायत देती आ रही है। पर लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन के साधन उपलब्ध नहीं होने व बहुत महंगे होने की वजह से आज भी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली का व्यवसायिक (सामाग्री ढोने ) उपयोग के अलावा गंतव्य तक आने जाने सवारी वाहनों के तौर पर उपयोग करते हैं। देश में ट्रैक्टर ट्राली में बारात ,मंदिर ,छट्ठी ,दशगात्र ,मेला या मजदूरी जैसे अवसरों पर सवारी वाहन की तरह उपयोग किया जा रहा है। ट्राली में बड़ी संख्या में लोग ढोए जाते हैं ,जिसकी वजह से पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बावजूद न लोग समझ रहे न पुलिस समझा पा रही। लिहाजा ऐसी घटनाओं को रोकने कड़ाई से प्रतिबंध लगाए जाने की दरकार है।