भाजपा में घर वापसी का दौर शुरू , जशपुर में प्रदेश अध्यक्ष के सामने इस नेता ने समर्थकों के साथ किया प्रवेश

जशपुर । 2018 के विधानसभा चुनाव में जशपुर विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने वाले प्रदीप नारायण दीवान की शनिवार को फिर से भाजपा में घरवापसी हो गई है। चंद्रपुर के पूर्व विधायक स्व युद्धवीर सिंह जूदेव की पत्नि एवं भाजपा प्रदेश कार्य समिति की विशेष आमंत्रित सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव की अगुवाई में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के समक्ष प्रदीप नारायण दीवान को विधिवत भाजपा में घरवापसी कराया गया ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने दीवान का भाजपा में स्वागत करते हुए उन्हें भाजपा में पुनः वापस आने पर बधाई दी ।बता दें कि प्रदीप नारायण दीवान पहाड़ी कोरवा समुदाय के काफी सशक्त नेतृत्व के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं इसके अलावा उनकी जो सबसे बड़ी पहचान है वो ये कि दीवान छग भाजपा के पितृ पुरुष कहे जाने वाले स्व दिलीप सिंह जूदेव के दत्तक पुत्र और भाजपा के पूर्व विधायक स्व युद्धवीर सिंह जूदेव के नितांत दुलारे माने जाते रहे हैं।
2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने स्व दिलीप सिंह जूदेव की तस्वीर सामने रखकर निर्दलीय चुनाव लडा था और तकरीबन 11 हजार वोट पाकर निर्णायक प्रत्याशी के तौर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।
यह बताना भी जरूरी है कि बीते वर्ष बगीचा में इनके अगुवाई में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमे भाजपा के तात्कालीन प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय सहित जशपुर के कई भाजपा के दिग्गज नेताओं ने शिरकत करके उनके भाजपा में आने का संकेत पहले ही दे दिया था और आज श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव की अगुवाई में इनकी भाजपा में विधिवत घरवापसी भी हों गई ।
आपको बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक लेने अंबिकापुर के दौरे पर थे ।दो दिनों की बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष का आज से 23 जनवरी तक जशपुर में प्रवास रहेगा । साभार मुनादी