आश्वासन पर आंगनबाड़ी कर्मियों का महाआंदोलन का पड़ाव उठा,बजट की चर्चा पर टिकी नजरें,23 से 27 जनवरी तक केंद्र बंद रख जारी रखेंगे हड़ताल

रायपुर -कोरबा ।आंगनबाड़ी कर्मियों का महाआंदोलन जारी है। इनकी नजर अब राज्य के बजट पर होने वाली चर्चा पर टिकी हुई है। विभागीय मंत्री की ओर से मिले आश्वासन पर राजधानी रायपुर में 23 से 27 जनवरी तक इनके द्वारा किया जाने वाला महापड़ाव फिलहाल उठा लिया गया है। आंदोलन की कड़ी में 27 जनवरी तक समस्त कार्यकर्ता व सहायिका आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखकर हड़ताल करेंगे। बजट पर होने वाली चर्चा में सकारात्मक नतीजे नहीं आने पर जिला मुख्यालय में अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू किया जाएगा।

इस आंदोलन से जुड़ी श्रीमती वीणा साहू व सुचित्रा मानिकपुरी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने अपने सचिव के मार्फत संयुक्त मंच से चर्चा में आश्वस्त किया है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा बजट के संबंध में सभी विभागों के मंत्रियों से चर्चा की जानी है। 28 जनवरी को महिला एवं बाल विकास विभाग की बजट पर चर्चा होगी। इस दौरान उनके द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की मांगों को भी चर्चा के लिए रखा जाएगा इसलिए तब तक इस हड़ताल को स्थगित रखा जाएगा। संयुक्त मंच ने इस हड़ताल को स्थगित तो नहीं किया है लेकिन रायपुर से महापड़ाव को आदेश संबंधी तकनीकी कारणों की वजह से उठा लिया है। संयुक्त मंच ने कहा है कि 27 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखकर हड़ताल करते रहेंगे। बजट पर चर्चा में कोई समाधान कारक निर्णय नहीं लिए जाने की स्थिति में यह आंदोलन जिला स्तर पर अनिश्चितकाल के लिए जारी रखा जाएगा। संयुक्त मंच को उम्मीद है कि कार्यकर्ता व सहायिकाओं की जायज मांगों और उनकी परेशानियों को समझते हुए हित में निर्णय लिए जाएंगे और बजट में शामिल किया जाएगा।
गौरतलब है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ के आव्हान पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर दर पर मानदेय और नर्सरी शिक्षक के तौर पर उन्नयन की मांग को पूरा कराने के लिए 23 जनवरी से प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लगाकर रायपुर में महापड़ाव शुरू किया गया। प्रदेश भर के 46660 आंगनबाड़ी और 6548 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में हड़ताल से ताला लगा हुआ है। वहीं दूसरे संगठन से सम्बद्ध कार्यकर्ता व सहायिका जो पिछले महीनों में हड़ताल पर गए थे, उन्होंने इससे दूरियां बनाए रखी है।
दूसरी ओर संयुक्त मंच से जुड़े समस्त कार्यकर्ता और सहायिका इस हड़ताल में लगातार अपनी उपस्थिति बनाए हुए हैं। मुख्य प्रान्तीय पदाधिकारियों सरिता पाठक,पदमावती साहू,रूक्मणी सज्जन, हेमा भारती, सुमन यादव, सौरा यादव, भुनेश्वरी तिवारी, पुष्पा राय, देवेन्द्र पटेल, कोरबा से श्रीमती वीणा साहू, सुचित्रा मानिकपुरी आदि ने मोर्चा संभाला है।