बता दें कि पिता बनने के बाद पांड्या का शेड्यूल काफी व्यस्त रहा था।
वो 30 जुलाई को पिता बने थे। इसके बाद वो दो महीने आईपीएल में व्यस्त रहे। फिर इसके बाद पांड्या ऑस्ट्रेलिया चले गए थे, जहां उन्होंने तीन मैचों की वन-डे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज में शामिल हुए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे और टी-20 दोनों सीरीज में पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। कंगारुओं के खिलाफ टी-20 सीरीज जीत में पांड्या ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कुल 78 (16, 42* और 20) रन बनाए। वहीं, वनडे सीरीज में हार्दिक के बल्ले से कुल 210 रन निकले। बता दें कि हार्दिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया है।
मैन ऑफ द सीरीज जीतने के बारे में पूछे जाने पर पांड्या ने कहा था, ‘मैं बहुत खुश हूं। यह पुरस्कार पाने का मन दिमाग में नहीं था, लेकिन यह टीम का प्रयास था।’ पांड्या ने आगे कहा था, ‘मैंने अपने बच्चे को चार महीने से नहीं देखा, इसलिए मैं कुछ समय परिवार के साथ बिताना चाहता हूं।’