करतला रेंज पहुंचा हाथियों का झुंड,वन विभाग सहित जिलेवासियों ने ली राहत की सांस

कोरबा। मुख्य विचरण रूट से भटककर प्रदेश के 4 जिलों में विचरण करने के बाद कोरबा पहुंचे 13 हाथियों के झुंड को आखिरकार शहर की सीमा से दूर भेजने में वन अमले को कामयाबी मिल ही गई। हाथियों का झुंड करतला रेंज के कोई पहाड़ में प्रवेश कर गया है,जो कोटमेर घोटमार की तरफ लगातार आगे बढ़ रहा है। जिससे वन विभाग सहित जिलेवासियों खासकर विचरण क्षेत्र के रहवासियों ने राहत की सांस ली है।

गौरतलब हो कि मुख्य विचरण रूट से भटककर प्रदेश के 4 जिलों धरमजयगढ़ से सक्ति ,जांजगीर चाम्पा ,बिलासपुर एवं कोरबा जिले में प्रवेश कर आबादी के बीच विचरण कर रहे 13 हाथियों के झुंड ने जिले में दहशत मचा दी थी। जिले के हदरीबाजार से शहर से लगे सर्वमंगला नदी तट के पास हाथियों के झुंड के पहुंचने से दर्जनों लोगों ने भागकर जान बचाई थी। यह झुंड वञ विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को भैसमा की तरफ प्रवेश कर गया था।
वन विभाग ने हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ दिया है जिसके बाद हाथी कोरबा वन परिक्षेत्र को छोडक़र करतला रेंज में पहुंच गया है। हाथियों के दल को भैंसमा बीट के डोंगदरहा गांव के पास भूथामुड़ा तालाब के पास पानी पीते हुए देखा गया है। हाथियों का झुंड करतला रेंज के कोई पहाड़ में प्रवेश कर गया है,जो कोटमेर घोटमार की तरफ लगातार आगे बढ़ रहा है। जिससे वन विभाग ने राहत की सांस ली है।