चोटिल ग्रीन की मदद को दौड़े सिराज की आस्ट्रेलियाई मीडिया ने प्रशंसा की

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज यहां चल रहे अभ्यास मैच के शुरूआती दिन प्रतिद्वंद्वी टीम के कैमरन ग्रीन के सिर में गेंद लगने के तुरंत बाद भागकर उन्हें देखने चले गये थे, जिसकी आस्ट्रेलियाई मीडिया (Media) में काफी प्रशंसा की जा रही है. ग्रीन गेंदबाजी कर रहे थे और जसप्रीत बुमराह ने उनकी गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव शॉट लगाया, जिसे लपकने के प्रयास में गेंद उनके हाथों से निकलकर उनके सिर के बायें हिस्से में लग गयी. सिराज ने तुंरत अपना बल्ला छोड़ा और ग्रीन को देखने भाग गये. बुमराह ने भी अपने साथी की तरह ऐसा ही किया. ग्रीन को ‘कनकशन’ के कारण भारत और आस्ट्रेलियाई ए टीम के बीच गुलाबी गेंद के तीन दिवसीय अभ्यास मैच के बचे हुए हिस्से से बाहर कर दिया गया.

एबीसी डॉट नेट डॉट एयू ने कहा, ”नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज और अंपायर गेरार्ड अबूद स्टार हरफनमौला को देखने पहुंचे और ग्रीन ने भी बुमराह को पैर पर थपथपाकर आश्वस्त किया कि वह ठीक हैं. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने लिखा, ‘नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज ने अपना बल्ला छोड़ा और तुरंत ही चोटिल गेंदबाज को देखने भागे. सिराज की इस प्रतिक्रिया की इंटरनेट पर काफी प्रशंसा हो रही है और इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले उनकी खेल भावना के लिये तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

ट्विटर इस्तेमाल करने वाले एक यूजर ने लिखा, ”मोहम्मद सिराज ने शानदार काम किया, उन्होंने रन की चिंता नहीं की और बल्ला छोड़कर तुंरत भागकर ग्रीन को देखा. उन्होंने सर्वश्रेष्ठ खेल भावना दिखायी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी एक फोटो साझा की है, जिसमें ग्रीन सिर पर गेंद लगने के बाद अपने घुटने पर खड़े दिख रहे हैं और सिराज उनके साथ खड़े होकर देख रहे हैं. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज मोहम्मद सिराज ने तुंरत जाकर कैमरन ग्रीन को देखा, जिनके सिर पर जसप्रीत बुमराह के स्ट्रेट ड्राइव से गेंद लग गयी थी.