कोरबा । मोर आवास मोर अधिकार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित में भाजपा जिला इकाई ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की उपस्थिति में पाली मण्डल अंतर्गत ग्राम पोलमी में विधायक मोहित केरकेट्टा के निवास का घेराव किया ।
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वंचित हितग्राही रैली की शक्ल में निकलकर मंचीय कार्यक्रम के एकत्रित हुए। इस दौरान रास्ते भर कार्यकर्ता एवं वंचितों द्वारा प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल , मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, कोरबा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे, भाजपा अध्यक्ष राजीव सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सजंय भावनानी, भाजपा अनु. जनजाति मोर्चा महामंत्री विजय बहादुर ने सम्बोधित किया। जिसके बाद कार्यकर्ता विधायक निवास घेरने निकले जहाँ पहले से मौजूद पुलिस एवं प्रशासन ने 200 मीटर पहले रोक दिया । जहाँ तहसीलदार पाली द्वारा ज्ञापन लिया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोरबा पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा, जिला संघटन सह प्रभारी गोपाल साहू, विस. प्रभारी ब्रजेंद्र शुक्ला, कार्यक्रम के संगठन सह प्रभारी चिंटू राजपाल, किरण मरकाम, जिला पंचायत सदस्य रामेश्वरी जगत, रामनारायण उरेती, जिला मंत्री अजय जायसवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पाली रोशन ठाकुर, चैतमा अध्यक्ष कृष्णा यदु, पोड़ी-उपरोड़ा अध्यक्ष रघुनंदन जायसवाल, पसान अध्यक्ष पवन पोया, चोटिया अध्यक्ष रवि मरकाम, शिवप्रकाश कंवर सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित हितग्राही हजारों की संख्या में उपस्थित रहे ।