रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी में ईडी की कार्रवाई ने नया मोड़ ले लिया है। कांग्रेसी नेताओं के बाद अब ईडी ने शासन के कई विभागों का रुख किया है। सूत्रों के अनुसार मिल रही है कि जीएसटी और श्रम विभाग में ईडी ने छापा मारा है।
राजधानी में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई लगातार जारी है। राजधानी रायपुर में कांग्रेस के 85वें अधिवेशन से ठीक पहले प्रदेश के आधा दर्जन नेताओं के ठिकानों में ईडी ने कुछ दिन पहले ही छापा मारा था। उसके बाद आज छत्तीसगढ़ शासन के जीएसटी और श्रम विभाग में ईडी ने छापा मारा है।