कोरबा । जिले के बालको रिसदी उरगा बाईपास मार्ग पर झगरहा के समीप बीती रात दो ट्रकों में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और दोनो ट्रकों में भयानक आग लग गई। जिससे दोनों ट्रको में फंसे ट्रक चालकों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
ट्रकों में लगी आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल एवं पुलिस की टीम द्वारा भारी मशक्कत के बाद ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया हालांकि दोनों वाहन चालकों को नहीं बचाया जा सका, बताया जा रहा है कि एक ट्रक में राखड़ और दूसरे ट्रक में चावल लोड था । टीम द्वारा रात में ही हाइड्रा जेसीबी और अन्य माध्यमों से ट्रकों को हटाने की कार्यवाई शुरू कर दी गई थी 17 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों ट्रक चालकों के शव बाहर निकाले गए। इस दौरान भारी जाम की स्थिति भी निर्मित हुई पता चला है कि दोनों मृतक चालक बिहार निवासी थे। सिविल लाइन रामपुर पुलिस मामले में मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है कि हादसा कैसे हुआ ।