रायगढ़ के जिंदल से यूपी के लिए निकले ड्राइवर की जशपुर में मिली लाश ,ट्रक से आधा सरिया गायब

जशपुर । जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है।थाना क्षेत्र के झंडाघाट में एक ट्रक ड्राईवर की लाश मिलने की खबर है। जानकारी के मुताबिक ट्रक ड्राईवर ट्रक में जिंदल प्लांट रायगढ़ से सरिया लोदकर प्रयागराज यूपी के लिए रवाना हुआ था जिंदल रायगढ़ से निकलने के कुछ घंटे बाद ही ट्रक ड्राईवर का फोन बंद आने लगा।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को टेलर क्रमांक सीजी 04 एल क्यू 8575 बागबहार के पास लावारिस हालत में पाया गया था।उक्त ट्रेलर से आधा माल और ड्राईवर दोनो गायब थे। आज याने रविवार को उसी ट्रक ड्राईवर की लाश झंडा घाट के पास मिली है।
ट्रेलर चालक का नाम राजेश कुमार पिता चन्द्रवती राम निवासी आजमगढ़ बताया जा रहा है। बहरहाल,पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई है।