6 मार्च को सीएम भूपेश बघेल पेश करेंगे अंतरिम बजट :कांग्रेस करेगी सभी जिलों में लाइव प्रसारण

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री 6 मार्च को सदन में वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे। सीएम भूपेश बघेल के कार्यकाल का यह अंतरिम बजट होगा।

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री के बजट भाषण को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय में एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण कर कार्यकर्ताओं सहित आमजनता को दिखाये जाने का निर्णय लिया है।

बजट भाषण का होगा लाइव प्रसारण

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक प्रत्याशी, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, पदाधिकारियों, मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के जिला, ब्लाक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षिति सदस्यों, नगरीय निकाय, त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजन कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे 6 मार्च 2023 को सुबह 11 बजे जिला मुख्यालयों में सीएम भूपेश बघेल का बजट भाषण को बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण करें