कोरबा-कटघोरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अत्यंत संक्षिप्त समय के लिए कोरबा जिले के कटघोरा पहुंचे। सूरजपुर से रायपुर के लिए रवाना होते वक्त मौसम खराब हो जाने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका था। इस वजह से सड़क मार्ग होते हुए कटघोरा पहुंचे। यहां रेस्ट हाउस में अल्प समय विश्राम के पश्चात हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान सीएम के कटघोरा पहुंचने पर कांग्रेस पदाधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी अगुवानी की।