कर्मचारी आवास हेतु जगह चिन्हांकन करने पहुंचे कलेक्टर श्री सिन्हा
रायगढ़ । कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा केलो विहार स्थित शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र पहुंचे। रिहायसी इलाके में कुक्कुट पालन केंद्र होने से आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही जिला मुख्यालय में शासकीय आवास की समस्या को देखते हुए पुराने क्षतिग्रस्त भवनों एवं कार्यालयों का चिन्हांकन किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर द्वारा शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र का निरीक्षण किया गया। जिसमें शासकीय आवास निर्माण हेतु उपयुक्त पाया गया।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने उक्त भूमि को रिडेव्हलपमेंट योजना के तहत शासकीय आवास निर्माण हेतु गृह निर्माण मंडल को निर्देशित किया। वही शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र हेतु उपयुक्त जगह चिन्हांकित कर आबंटित करने के निर्देश राजस्व विभाग को दिए। ईई हाऊसिंग बोर्ड एस.के.शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शासकीय भवनों विभागों के जर्जर, क्षतिग्रस्त भवनों के स्थान पर नवीन भवनों के निर्माण हेतु रिडेव्हलपमेंट योजना का अनुमोदन किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को नोडल एजेंसी बनाया गया है। कलेक्टर श्री सिन्हा द्वारा जिले के पुराने, क्षतिग्रस्त भवनों एवं कार्यालयों का चिन्हांकन किया जा रहा है। शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र के लगभग 5 एकड़ भूमि को रिडेव्हलपमेंट योजना हेतु उपयुक्त पाया गया है। जहां के आवासीय भवनों, मुर्गी पालन शेड एवं जर्जर कार्यालय भवन को हटाकर वहां पर शासन के रिडेव्हलपमेंट योजना के क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्री सिन्हा द्वारा रायगढ़ में विभिन्न स्थानों पर इस योजना हेतु भवनों का चिन्हांकन कर सरकारी आवास गृह का निर्माण करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिससे मुख्यालय के कर्मचारियों को सर्व सुविधायुक्त नए भवनों का आवंटन किया जा सके।इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजीव पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर रमेश मोर, ईई हाऊसिंग बोर्ड एस.के.शर्मा एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।