कोरबा । जिले में रविवार को झाड़ियों के बीच एक युवक का शव मिला है। युवक के शव को गमछे से बांधकर लटकाया गया था। बस्ती के बच्चे जब खेलते हुए वहां पहुंचे तो शव का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आशंका है कि हत्या की हत्या की गई है।
मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, चिमनी भट्ठा में रहने वाले बच्चे पास में ही खंडहरनुमा मकान के पास खेल रहे थे। वे खेलते-खेलते झाड़ियों के पास चले गए। वहां युवक की लाश देख बच्चों की चीख निकल गई। वे भागते हुए बस्ती पहुंचे और अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को मौके से कोई संदिग्ध सामान हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने बताया कि, युवक के गले में गमछे का एक छोर बंधा था, जबकि दूसरा छोर अहाते के उस पार झाड़ियों में बंधा था। लाश करवट के साथ पड़ी थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ शिनाख्तगी का प्रयास किया जा रहा है।