बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में हिंसा के बाद से पुलिस फोर्स अलर्ट मोड में है। बिरनपुर में धारा 144 लागू है। चप्पे पर चप्पे जवान तैनात हैं। इन सबके बीच बेमेतरा कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने कहा कि बेमेतरा शांति प्रिय रहा है और शांतिप्रिय रहेगा।
कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने कहा कि गांव में वोटर लिस्ट के साथ घर घर जाकर जांच की जा रही है। चप्पे चप्पे में जवान तैनात हैं। बेमेतरा जिला से लगे तमाम सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाया गया है। मूलभूत सुविधा जैसे राशन, पानी, मेडिकल सुविधा के लिए सरपंच, पटवारी, घर घर जाकर सेवा दे रहे हैं।
