शार्ट सर्किट,एसईसीएल दीपका खदान के ट्रेलर में लगी आग

कोरबा । भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। इसके चलते अब आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। ऐसा ही कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में एसईसीएल की दीपका कोल परियोजना में हुआ। वहां खदान के 18 नंबर फेस पर खड़ी ट्रेलर में एकाएक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने ट्रेलर की केबिन को अपनी चपेट में ले लिया। किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बड़ा हिस्सा जल चुका था।

जानकारी के अनुसार खदान में ट्रेलर अन्य वाहनों के साथ ही खड़ा था। अचानक से उसमें आग लग गई। यह देखकर चालक और परिचालक ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसने केबिन को चपेट में ले लिया था। हादसे से खदान क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आसपास खड़े वाहनों को उससे दूर किया गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक आधा हिस्सा जल चुका था। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ है।