सो रहा जशपुर खनिज विभाग ,पुल के पिल्लर से हो रही रेत उत्खनन

जशपुर । खनिज विभाग की मौन स्वीकृति की वजह से जशपुर जिले में गौण खनिज रेत की खुलेआम तस्करी हो रही। शासन को राजस्व क्षति पहुंचाई जा रही। पत्थलगांव से कांसाबेल के बीच डूमरबहार के पास स्थित नदी से बेख़ौफ़ रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा। सूत्रों के अनुसार उक्त रेतघाट की स्वीकृति नहीं दी गई है। बावजूद पुल के पिल्लर के नीचे से बड़े पैमाने पर रेत उखन्न कर करोड़ों के पुल की बुनियाद कमजोर की जा रही। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।