एसईसीएल गेवरा परियोजना में फर्जी पुत्र बन कर रहा नौकरी,पीड़ित ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार ,जानें मामला …..

कोरबा। एसईसीएल गेवरा एरिया में फर्जी पुत्र बनकर नौकरी हथिया लिए जाने की पीड़ित लगातार शिकायत कर रहा है। इसके बाद भी उसे न्याय नहीं मिला है। अब उसने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है।

मामले की शिकायत ग्राम तुमान निवासी चैत कुंवर पति स्व. बुधराम के द्वारा की गई है। शिकायत में कहा गया है कि ग्राम बरेली स्थित भूमि खसरा नं. 178/4, 293/4, 294 / 4 रकबा 0.29 एकड़ भूमि का गेवरा क्षेत्र द्वारा भू-अर्जन किया गया है। जिसके एवज में कृष्ण कुमार पिता कुसवाराम द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रोजगार प्राप्त कर लिया गया है। पूर्व में इसकी शिकायत की जा चुकी है। कथित उक्त रोजगार प्राप्तकर्ता के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने कलेक्टर कार्यालय के द्वारा संदर्भित पत्र के अनुसार एसईसीएल गेवरा परियोजना को कार्यवाही करने हेतु अनुरोध किया गया था। इस संबंध में गेवरा परियोजना द्वारा कृष्ण कुमार पिता कुसवाराम के संबंध में प्रस्तुत आवेदन दिनांक 28.03.2023 के अनुसार ग्राम बरेली स्थित भूमि खसरा नं. 178/3, 293/4, 294/4 रकबा क्रमशः 0.08 एवं संयुक्त रकबा 0.21 एकड़ कुल रकबा 0.29 एकड़ (29 डिसमिल) भूमि का स्वामित्व चैत कुंवर पिता माधो के नाम पर अर्जन दस्तावेजों में दर्ज है। उक्त भूमि का अर्जन वर्ष 1981 में सीबीए एक्ट के तहत किया गया है। तत्कालीन समय में उक्त अधिग्रहण के एवज में चैत कुंवर का फर्जी पुत्र बनकर कृष्ण कुमार पिता कुसवाराम ने नियुक्ति पत्र क्रमांक 942 दिनांक 10.05.1993 जारी कर गेवरा परियोजना में नौकरी अर्जित कर लिया है। पीड़ित पक्ष ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए फर्जी ढंग से नौकरी करने वाले कृष्ण कुमार के विरूद्ध जांच समिति गठन कर जांच कराते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।