Raipur l: सिलिंडर की कीमतों में मंगलवार को ही बढ़ोतरी हो गई और इसकी वजह से बुधवार को उपभोक्ताओं को महंगा सिलिंडर मिला।
रायपुर। Raipur : दिसंबर का महीना एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए महंगाई लेकर आया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि एक माह में दो बार कीमतों में इजाफा हुआ है। 14 दिन में दूसरी बार रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है और 715 रुपये में मिलने वाली सब्सिडी वाली गैस सिलिंडर अब आपको 765.50 रुपये में मिलेगा। इसी प्रकार व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 36 रुपये की बढ़ोतरी हो गई और यह 1436 रुपये हो गई।
बताया जा रहा है कि घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में मंगलवार को ही बढ़ोतरी हो गई और इसकी वजह से बुधवार को उपभोक्ताओं को महंगे दाम में गैस सिलिंडर मिला।
कीमत को लेकर उपभोक्ताओं की डिलीवरी कर्मचारी से बहस भी हुई, लेकिन बाद में उपभोक्ताओं को पता चला कि इस महीने दूसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है।
इस प्रकार बीते 14 दिनों में ही घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में 100 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के संरक्षक अब्दुल हमीद हयात ने बताया कि इस महीने में यह दूसरी बार घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें
नहीं आ पा रही सब्सिडी
बताया जा रहा है कि एक ओर तो गैस सिलिंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं दूसरी ओर एलपीजी उपभोक्ताओं को बीतो तीन-चार महीनों से सब्सिडी आनी ही बंद हो गई है। सब्सिडी के लिए उपभोक्ताओं की लाइन गैस एजेंसियों में देखी जा सकती है। मगर, गैस एजेंसी संचालकों का भी कहना है कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता है कि सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में कब से आनी शुरू होगी।
रायपुर में गैस सिलिंडर की कीमत तारीख कीमत
सब्सिडी वाली रसोई गैस 14.5 किलोग्राम एक दिसंबर 665.50 रुपये
दो दिसंबर 715 रुपये
16 दिसंबर 765.50 रुपये
व्यावसायिक रसोई गैस 19 किलोग्राम एक दिसंबर 1400 रुपये
16 दिसंबर 1436 रुपये
ओटीपी के नियमों से परेशानी अभी भी
एक नवंबर से लागू हुए ओटीपी के नियमों से उपभोक्ताओं की परेशानी अभी भी बनी हुई है। इसकी वजह से उपभोक्ताओं की भीड़ एजेंसियों में देखी जा सकती है। हालांकि, कुछ कंपनियां अब आ रही परेशानी को देखते हुए नियमों में थोड़ी राहत भी दे रही है। गौरतलब है कि अब बिना ओटीपी के आपको गैस सिलिंडर नहीं मिलेगा।