कांग्रेस नेता की कार में तोड़फोड़ ,जान से मारने की धमकी

कोरबा। शहर के एक कांग्रेस नेता की कार में जानबूझकर तोड़फोड़ की गई। कारण पूछने पर जान से मार देने की धमकी दी गई।

सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत इतवारी बाजार गायत्री मंदिर के पीछे कांग्रेस जिला सचिव व पोल्ट्री फार्म व्यवसायी मो.हलीम का निवास है। 9 जून की रात करीब 11:15 बजे हलीम ने बिलासपुर जाने के लिये अपनी मारूती स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 12 ए एक्स 7867 को डीजल डलाकर घर के सामने खड़ी किया था। घर में सामान पैक रहा था कि करीबन 11:30 बजे बाहर से आवाज आयी। बाहर निकल कर देखा तो मित्र आशीष गुप्ता और विकास सिंह ने बताया कि एक लड़का कार को ईट के टुकड़े एवं लोहे के रॉड से तोड़ फोड़ कर मोतीसागरपारा की तरफ गया है।