कोंडागांव । जिले में गौ तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश से लगातार एमसीपी लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। एडिशनल एसपी कोंडागांव दौलतराम पोर्ते और एडीशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना माकड़ी द्वारा शनिवार की रात एमसीपी कार्रवाई के दौरान एक ट्रक को एमसीपी में तैनात बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। इस पर उक्त ट्रक चालक वाहन को नहीं रोका। तब माकड़ी पुलिस ने उसका पीछा कर ग्राम पल्ली के पास गाड़ी को रोका। जिसमें से वाहन चालक और दो व्यक्ति एक-एक करके वाहन से उतरकर भागने लगे ।जिन्हे माकड़ी पुलिस ने पकड़ा।