भारत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद सुलझता हुआ:भारत में विश्वकप खेलने पाकिस्तान तैयार,पाकिस्तान श्रीलंका में हो सकता है एशिया कप

दिल्ली। एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप को लेकर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद सुलझता नजर आ रहा है। इन दोनों टूर्नामेंट के मामले में दोनों देश प्रत्यक्ष रूप से आमने-सामने नहीं थे, लेकिन एसीसी और आईसीसी के टूर्नामेंट इन्हीं दोनों देशों के बीच अनबन के चलते अधर में लटके हुए थे। अब तक दोनों टूर्नामेंट में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर कुछ भी साफ नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह परेशानी सुलझती नजर आ रही है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट काउंसिल एशिया कप के लिए पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे सकती है। इस स्थिति में पाकिस्तान सहित बाकी टीमें अपने मैच पाकिस्तान में खेलेंगी। वहीं, भारतीय टीम के मैच श्रीलंका के गॉल और पल्लेकेले मैदान में खेले जाएंगे। इसके साथ ही पीसीबी भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में अपनी टीम भेजने के लिए तैयार हो गया है। एसीसी मंगलवार को एशिया कप की मेजबानी को लेकर औपचारिक घोषणा कर सकता है। हाइब्रिड मॉडल को आधिकारिक तौर पर स्वीकार किए जाने के बाद अक्तूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम की भारत यात्रा के लिए रास्ता साफ हो जाएगा। पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद में भी खेलने के लिए तैयार है।

एसीसी कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों को एशिया कप की मेजबानी से जुड़ा मसला सुलझाने की जिम्मेदारी दी गई थी। इन सदस्यों में ओमान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख पंकज खिमजी भी शामिल थे। अधिकांश देश एक हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहते थे। हालांकि, अब तक चार मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भारतीय टीम नहीं खेलेगी। ये मैच हैं- पाकिस्तान बनाम नेपाल, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम बांग्लादेश।

एसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, ‘भारत बनाम पाकिस्तान के दो मैच और अन्य सभी सुपर फोर मैच पल्लेकेले या गाल में आयोजित किए जाएंगे। एशिया कप सितंबर में होने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस और अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी से मिलने के लिए कराची का दौरा किया, तो यह निर्णय लिया गया कि भारत में होने वाले विश्व कप में खेलने के लिए पाकिस्तान कोई शर्त नहीं रखेगा, बशर्ते एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान में आयोजित किए जाएं। क्योंकि, पीसीबी के पास इस टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार है।
एशिया कप में पाकिस्तान और भारत के बीच दो मैच होने तय हैं और दोनों टीमों के फाइनल में पहुंचने पर तीसरा मैच भी होगा। इन दोनों देशों के बीच मैच से ब्रॉडकास्टर जमकर कमाई करते हैं और पाकिस्तान के नहीं खेलने पर एशिया कप के मीडिया अधिकार की कीमतें भी आधी हो जातीं और इससे एसीसी को खासा नुकसान होता। ऐसे में हाइब्रिड मॉडल के आने से वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खेलने का रास्ता साफ हो गया है। विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद में हो सकता है। वहीं, पाकिस्तान के बाकी मैच चेन्नई और हैदराबाद में हो सकते हैं।