कोरबा । चाम्पा- कोरबा- कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए ग्राम पटाढ़ी के ग्रामीणों के घरों में रात में बुलडोजर चलाने का मामला गहराता जा रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल मोदी ने पूछा है कि महत्वाकांक्षी योजना के नाम पर एन एच के अधिकारी और ठेकेदार गुंडागर्दी करेंगे क्या।
भाजपा नेता मोदी ने कहा है कि बिना मुआवजा दिए और बगैर किसी नोटिस के रात के अंधेरे में ग्रामीणों के घर पर बुलडोजर चलाना एन एच के अधिकारी और ठेकेदार को खुद ही कटघरे में खड़ा कर रहा है। उन्होंने यह कार्रवाई दिन के उजाले में क्यों नहीं की? इस बात का उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए।उन्होंने कहा है कि सभी ग्रामीण मुआवजा भुगतान के नियमों और प्रक्रिया से वाकिफ नहीं हैं। लेकिन एनएच के अधिकारी नियम प्रक्रिया को अच्छी तरह जानते हैं। मुआवजा प्राप्त करने के लिए ग्रामीणों ने यदि कोई फार्म नहीं भरा है, तो एन एच के अधिकारियों और भू अर्जन अधिकारी को उन्हें नियम प्रक्रिया की जानकारी देकर उनका पालन कराना चाहिए। ना कि रात के अंधेरे में उनके घरों पर बुलडोजर चलाना चाहिए।
भाजपा नेता गोपाल मोदी ने रामपुर विधायक ननकीराम कंवर पर महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि विधायक कंवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एनएच से प्रभावित ग्रामीणों के लिए भेजी गई राशि का नियमानुसार ग्रामीणों को भुगतान कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि संबंधित अधिकारी भारतीय जनता पार्टी और इसके नेताओं को बदनाम करने की चेष्टा करने से बचें। यदि उन्हें राजनीति करने का इतना ही ज्यादा शौक है तो अपने पदों से इस्तीफा देकर राजनीति करें।यहां उल्लेखनीय है कि इस मामले में रविवार 25 जून 2023 को जिला जनसंपर्क कार्यालय से एक विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें रामपुर विधायक ननकीराम कंवर सहित एनएच प्रभावित ग्रामीणों पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसके साथ ही मुआवजा भुगतान में पारदर्शिता बरते जाने का दावा किया गया है। जबकि इसके ठीक विपरीत ऐसे ग्रामीणों की कोई कमी नहीं है जो एसडीएम कार्यालय में मुआवजा भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने का खुला आरोप लगाते हैं। रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच कराने का साहस तो अधिकारी नहीं जुटा पाए हैं लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश विधानसभा के सबसे वरिष्ठ विधायक को बदनाम करने का प्रयास जरूर कर रहे हैं। इस कोशिश का पर्दाफाश जिला जनसंपर्क कार्यालय से जारी कराई गई प्रेस विज्ञप्ति के पठन से खुद ब खुद हो जाता है।