मानपुर, मोहला। औंधी इलाके के ग्राम गट्टेपायली में कल देर शाम जंगली हाथी घुसने से गांव में अफरा-तफरी मच गई है। गांव के स्कूल भवन के भीतर ग्रामीणों को सुरक्षित किया गया है। कई ग्रामीण हाथी से बचने छत पर चढ़े हुए थे । इसकी सूचना मिलते ही वन अमला भी हाथी को भगाने गांव पहुंच गया था।
गांव में हाथी के उत्पात मचाने से ग्रामीण दहशत में हैं। क्षेत्रीय वन परिक्षेत्र अधिकारी अय्यूब खान ने बताया, वन अमला गांव में मौजूद है। ग्रामीणों की सुरक्षा में वनकर्मी जुटे हुए हैं। छत में चढ़ाकर व भवनों में रखकर ग्रामीणों की जान बचा रहे हैं। अभी भी गांव में अफरा तफरी मची हुई है।